नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक में आर्यवर्धन और अनु की लव स्टोरी आगे ही नहीं बढ़ पा रही है। हाल में अनु को आर्या के अतीत से जुड़ी राजनंदिनी के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन वो जानना चाहती है कि राजनंदिनी का आर्या से क्या कनेक्शन है। सच जानने के लिए अनु हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीं आर्या ने अनु के पीछे झेंडे को लगा दिया है जिससे अनु की हर हरकत पर नजर रखी जा सके। आने वाले एपिसोड में अनु को आर्या की शादी की तस्वीरें मिलने वाली है। उसे सच पता चल जाएगा कि राजनंदिनी असल में आर्या की पत्नी थीं।अनु पहुंची आर्या की कोठी जब से अनु को वर्धन ग्रुप की पहली सालगिरह का कार्ड मिला है वो तभी से राजनंदिनी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अनु सबसे पहले आश्रम गई थी जहां वो राजनंदिनी की तस्वीर देखने ही वाली थी कि अचानक वहां झेंडे ने पहु...