नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- टीवी सीरियल तूम से तुम तक में इन दिनों मजेदार ट्रैक चल रहा है। आर्या जानता है कि वो अनु से कितना प्यार करता है, लेकिन अपने अतीत के एक सच की वजह से वो अपन रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पा रहा है। आने वाले एपिसोड में अनु को इस अतीत का सच पता चलने वाला है। सच जानने के बाद अनु बेहोश हो जाएगी। आर्या डर के उसे हॉस्पिटल ले जाता है। लेकिन तब तक अनु को सब पता चल चुका होगा।अनु को पता चला आर्या के अतीत का सच सीरियल तुम से तुम तक में हाल में मीरा की चालाकी वाला एपिसोड दिखाया गया था। मीरा, आर्या की जिंदगी से अनु को हटाना चाहती है। ऐसे में उसने उसे फेल करने की प्लानिंग की थी। लेकिन आर्या को मीरा की चालाकी के बारे में सब कुछ पता चल गया। इसके बाद वो उसका अपने दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर कर देता है। आर्या फूलों के गुलदस्ते के साथ अनु को पास ...