नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- कार्तिक मास में भगवान शालिग्राम का विवाह किया जाता है। यह किस दिन करना चाहिए , क्या सिर्फ एकादशी के दिन करना चाहिए या फिर पूर्णिमा को भी कर सकते हैं, अगर आप इसको लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको बता दें कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में तुलसी जी का विवाह किया जाता है। देवउठनी एकादशी पर तुलसी का विवाह करते हैं। दरअसल भगवान श्रीहरि चार महीने , जिन्हें चातुर्मास कहा जाता है, शयन के लिएचले जाते हैं, इस समय संसार का कार्यभार भगवान शिव उठाते हैं। भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्लपक्ष एकादशी को चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं फिर कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान विष्णु योग निद्रा से उठते ही शुभ कार्यों में वृद्धि हो जाती हैं। विवाह मुहूर्त आदि की शुरुआत हो जाती हैं। इसे देव प्रबोधिनी एकादशी नाम से जाना जाता है। यह भी पढ़ें-...