नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Tulsi Vivah Kab Hai : इस साल तुलसी-शालिग्राम विवाह की तिथि लेकर थोड़ा भ्रम की स्थिति है। हर साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी को इस पर्व का आयोजन होता है। देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक माह की शुक्ल द्वादशी तिथि 2 नवंबर, सुबह 07:31 से लेकर 3 नवंबर, सुबह 05:07 तक है। इसलिए ज्योतिषियों का मानना है कि इस विवाह के लिए 2 नवंबर का दिन सबसे उपयुक्त रहेगा। तुलसी-शालिग्राम का विवाह हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस विवाह को करने से घर-परिवार में सुख-शांति, सौभाग्य और संतान सुख की प्राप्ति होती है, साथ ही पापों का नाश होता है।इस खास अवसर पर दो शुभ योग बन रहे हैं: 2 नवंबर को दोपहर 1 बजे के करीब से रात 10 बजे 33 मिनट तक ‌"त्रिपुष्कर योग" रहेगा। ...