नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Kab Hai Tulsi Vivah 2025: हर साल कार्तिक महीने में तुलसी विवाह की पूजा की जाती है। इस साल भी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह पूजन किया जाएगा। पंचांग के अनुसार, 07:31 ए एम पर 2 नवंबर के दिन एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, जिसक समापन 3 नवंबर के दिन 05:07 ए एम पर होगा। ऐसे में 2 नवंबर के दिन ही तुलसी विवाह की पूजा की जाएगी। इस दिन विधि-विधान के साथ कृष्ण भगवान के शालिग्राम रूप की पूजा तुलसी जी के साथ की जाती है। आइए जानते हैं तुलसी विवाह का पूजा मुहूर्त, और विधि- तुलसी पूजा विधि: सबसे पहले पूजा के स्थान को सजाएं। गेरू और फूलों से तुलसी जी के गमले को भी सजाएं। अब शाम में शुभ मुहूर्त में तुलसी विवाह पूजा की शुरुआत करें। लकड़ी की साफ चौकी स्थापित करें और उस पर गंगाजल छिड़क कर आसन बिछाएं। अब कलश मे...