नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। मान्यता के अनुसार रोजना तुलसी की पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। कई मौकों पर इस पौधे की पूजा करना अनिवार्य होता है। वहीं तुलसी विवाह के दिन इसकी पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी सुख समृद्धि का वरदान देती हैं। तुलसी विवाह हिंदू धर्म का खास त्योहार है। इस दौरान भगवान विष्णु के प्रतीक शालीग्राम और तुलसी के पौधे का विवाह कराया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से शादीशुदा लाइफ अच्छी चलती है और जीवन में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है। चलिए जानते हैं कि इस साल तुलसी विवाह कब है और इसकी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त तुलसी विवाह हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वा...