नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Tulsi Vivah Time Pooja: हर साल कार्तिक के महीने में तुलसी विवाह की पूजा की जाती है। पुराणों के मुताबिक, कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न किया जाता है। पंचांग के अनुसार, आज 09:12 ए एम से एकादशी तिथि की शुरुआती हो चुकी है, जो कल सुबह 07:31 बजे तक रहने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी जी को स्पर्श नहीं किया जाता है। इसलिए आज के दिन शाम के समय एकादशी तिथि में तुलसी विवाह पूजा की जाएगी। गौर फरमाने वाली यह रहेगी की आज रात में भद्रा का साया भी रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी पूजन कब तक कर सकते हैं-आज रात इतने बजे से शुरू होगी भद्रा, पहले ही कर लें तुलसी विवाह पूजा भद्रा: 08:27 पी एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 02 लाभ: उन्नति 05:36 पी एम से 07:13 पी एम रवि योग: सुबह से...