नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली पर तुलसी जी की विशेष पूजा अर्चना करनाी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो तुलसी जी की कार्तिक मास में पूजा और अर्चना करता है वो दीपदान करता है, वो विष्णु भगवान का प्रिय होता है। स्कंदपुराण में तुलसी के महत्व को लेकर ये बाते कहीं गई हैं। स्कंदपुराणके अनुसार ब्रह्माजी कहते है कार्तिक मास में जो विष्णुभक्त प्रातःकाल स्नान करके पवित्र हो कोमल तुलसीदल से भगवान्‌ की पूजा करता है, वह निश्चय ही मोक्ष प्राप्त कर लेता है। इसके बिना भगवान भोग ग्रहण नहीं करते। अगर कोई तुलसीके आधे पत्ते से भी रोज भक्तिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा होती है तो भगवान ऐसे व्यक्ति को दर्शन करते हैं। तुलसी पाप का नाश और पुण्य कर्म में वृद्धि करने वाली है। घर में जो तुलसी लगाता है वो पापमुक्त होता है। जिसके घरमें तुलसी का बगीचा होता है, उसका वह घर तीर...