नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Libra Horoscope for 2026: साल 2025 हर किसी के लिए मिला-जुला रहा है। अब नए साल को आने में कुछ ही समय बचा है। हर बार की तरह ही इस बार भी लोगों को नए साल से ढेर सारी उम्मीदें हैं। बता दें कि नए साल का संबंध सूर्य ग्रह से होने वाला है। ऐसे में नए साल को राजा का साल माना जा रहा है क्योंकि इसका योग (2026) 1 आ रहा है और हमेशा से इस नंबर को राजा का नंबर माना जाता है। ऐसे में 2026 कई राशियों की जिंदगी में नई ऊर्जा लेकर आएगा, जिससे कई सारे काम बनते हुए नजर आएंगे। इस लिस्ट में राशिचक्र में सातवें नंबर पर मौजूद तुला राशि भी है। तुला राशि की जिंदगी में 2026 कई सौगात लेकर आने वाला है लेकिन इन लोगों को कुछ बातों को ध्यान में भी रखने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।कैसा होगा तुला राशि के लिए नया साल? बात की जाए पर्सनल...