नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- TS SSC Results 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं (TS SSC Result) रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और Results.bsetelangana.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस वर्ष तेलंगाना एसएससी बोर्ड रिजल्ट 2025 का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 92.78% रहा है।TS SSC Class 10th Results 2025 Direct Link इस वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.94% अधिक दर्ज किया गया है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 94.26% रहा है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज 91.32% रहा है। इस वर्ष कुल 4,629 स्कूलों का पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा है। इस साल, महबूबाबाद जिले ने 99.29% की पास पर्सेंटेज दर्ज करते हुए सबसे अधिक पास प्रतिशत हा...