नई दिल्ली, अगस्त 30 -- टीवी शो ऑडियंस के लिए सबसे सबसे बड़े एंटरटेनमेंट का साधन हैं। कई ऐसे शोज हैं जो TRP की रेस में सालों से टॉप 5 में बने हुए हैं। वहीं कुछ नई शोज इन्हें पॉजिशन को टक्कर दे रहे हैं। पिछले कुछ समय में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज अपनी जगह पर बने हुए हैं। लेकिन इन्हें टक्कर देने के लिए स्मृति ईरानी भी तुलसी बन वापस आ गई हैं। ऐसा माना जा रहा था कि तुलसी की स्क्रीन पर वापसी अनुपमा के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। लेकिन BARC इंडिया की रेटिंग के मुताबिक अनुपमा को हिला पाना इतना आसान नहीं। ये शो 33 हफ्ते की TRP रेटिंग में टॉप पर बना हुआ है।अनुपमा BARC इंडिया ने 33 वें हफ्ते की TRP जारी की है। इस रेटिंग के मुताबिक राजन शाही का शो अनुपमा 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है। इस शो में रुपाली गांगुली लीड अनुपमा का किरद...