नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- त्योहारों का मौसम आते ही सब लोग रंग-बिरंगे कपड़ों, गरबा-ढोल पार्टी और पंडालों में अपनी अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक कराना चाहते हैं। लेकिन अब आप ऐसी जगह बिना जाए भी घर बैठे अपनी ऐसी फोटो आसानी से बना सकते हैं जिससे ऐसा लगे की आप इन जगहों पर गए हो। ऐसा आप Google की AI इमेज मॉडल Gemini Nano Banana से कर सकते हैं। यह ट्रेंड नवरात्रि और दुर्गा पूजा के लिए खास है चाहे वह साड़ी हो या चनिया-चोली, गरबा या पंडाल, प्रॉम्प्ट्स के जरिए आप लाइटिंग, बैकग्राउंड, कपड़ों के डिजाइन और इमोशन कर सकते हैं। इस Gemini Nano Banana ट्रेंड को कैसे अपनाएं और पांच आसान स्टेप्स जिनसे आप अपना फेस्टिव लुक तैयार कर सकें। यह भी पढ़ें- Jio का दिवाली गिफ्ट! 2 महीने FREE दे रहा अनलिमिटेड इंटरनेट, 1000+ चैनल, 11 OTT ऐसे 5 स्टेप्स में बनाएं Navratri और Durg...