पटना, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले टीआआरई-4 के तहत शिक्षक बहाली की घोषणा कर चुके हैं। अब बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आन्दोलन पर उतर गए हैं। शुक्रवार को पटना में राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों अभ्यर्थी जुट गए हैं और राजधानी की सड़कों पर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखा है। सचिवालय या अन्य प्रतिबंधित इलाके में जाने से उन्हें रोकने का पूरा इंतजाम किया गया है। इधर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस ने रामगुलाम चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है। प्रदर्शनकारी सीएम आवास के घेराव की योजना बना रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंक कर रखा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए वज्र वा...