नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- Travis Head Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की एशेज 2025 टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतक ठोक अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तीसरा मैच जीतने के भी करीब है। ऑस्ट्रेलिया अगर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड ने 146 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। उन्होंने अपने इस शतक के दम पर रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कौन बजाएगा डंका? पिच रिपोर्ट देख समझें कौन किस पर भारी ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्...