नई दिल्ली, जुलाई 9 -- करण जौहर होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'द ट्रेटर्स' की विजेता रहीं उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि उन्होंने जीते हुए लाखों रुपये का क्या किया? तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि उन्होंने लोगों में आई फोन बांट दिए और बाकी पैसों की दारू पी गईं। उर्फी जावेद के साथ आधी प्राइज मनी शेयर करने वाली निकिता लूथर ने बताया कि उनके सारे पैसे तो ट्रेटर्स के लिए कपड़ों में ही बराबर हो गए। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने पहले सर्किल ऑफ शक में पूरव झा और फिर सुधांशु पांडे और हर्ष गुजराल को बाहर करके प्राइज मनी जीती थी। बता दें कि उर्फी जावेद ने आखिरी मौके पर पूरव और हर्ष की बातें सुनकर पूरा गेम पलट दिया था और 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन की विनर बन गईं।उर्फी जावेद ने कहां खर्च की शो की प्राइज मनी? जब उर्फी जावेद और निकिता लूथर के साथ बातचीत में अविना...