नई दिल्ली, जून 21 -- Kaalidhar Laapata Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। कहानी है एक ऐसे शख्स की जो परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर हुए मनमुटाव के बाद घर छोड़कर चला जाता है। अब क्योंकि कालीधर के पास ना कोई फोन है, ना कोई फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर हैंडल, तो ऐसे में उसे ढूंढना एक कड़ी चुनौती है। इधर परिवार के लोग कालीधर की तलाश में जुटे हैं, और उधर वह जा पहुंचा है एक ऐसे अनजान गांव में, जहां रहता है एक छोटा लड़का बल्लू।अभिषेक की 'कालीधर लापता' का ट्रेलर यह लड़का बल्लू फूल बेचकर और अन्य छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करता है। जब इसकी दोस्ती कालीधर से होती है तो वह कालीधर को जीने की एक नई उम्मीद देता है और उसे सिखाता है कि वो जिंदगी भर दूसरों के लिए जिया है, लेकिन अब वक्त...