नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Top Jobs 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय खुशियों की सौगात लेकर आया है। देश के विभिन्न सरकारी विभागों में इस समय बंपर भर्तियां निकली हुई हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC), पुलिस विभाग, बैंकिंग, शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में कुल मिलाकर 41,500 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यदि आप भी सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं, तो साल खत्म होने से पहले इन 10 प्रमुख भर्तियों के लिए आवेदन जरूर कर दें। 1. एसएससी कांस्टेबल जीडी: 25,487 पद कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक निकाली है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) के कुल 25,487 पदों पर भर्ती की जा रही है। 10वीं पास उम्मी...