नई दिल्ली, मई 14 -- Today Panchang: आज 14 मई 2025, बुधवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। आज सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में यह दोनों योग अत्यंत शुभ फलदायी माने गए हैं। पंडित जी से जानें आज का पंचांग- पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 14 मई, बुधवार, शक संवत्: 24 वैशाख (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 31 वैशाख मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 15 जिल्काद, 1446, विक्रमी संवत्: ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया रात्रि 02.30 बजे तक पश्चात तृतीया तिथि, अनुराधा नक्षत्र प्रातः 11. 47 बजे तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र, तैतिल करण, चन्द्रमा वृश्चिक राशि में (दिन रात)। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु। दोपहर 12 बजे से दोपहर 01.30 मिनट बजे तक राहुकालम्। ज्येष्ठ संक्रान्ति। श्री नारद जयंती। गण्डमूल प्रातः...