नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 9 जुलाई को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष: प्यार किस स्पीड से बढ़ता है, ये गिनना बंद करें। दिल के लिए कोई घड़ी नहीं होती। अगर अविवाहित हैं, तो अपने आप को किसी को ढूंढने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं दें। इसके बजाए जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि क्या कनेक्शन सच्चा लगता है। प्यार वहां होता है जहां वह इरादे में होता है, समय से नहीं। यह भी पढ़ें- आज मेष समेत इन राशि वालों की रहेगी मौज, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन? वृष: आज आपका अ...