नई दिल्ली, मई 8 -- tnresults.nic.in , TN Board 12th Result 2025 : तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (TNDGE) की ओर से एचएससी प्लस 2 यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी किया गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट dge.tn.gov.in व tnresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 95.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साल 2024 में तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 64.19 प्रतिशत रहा था। पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी। साल 2024 में लड़कियों ने 72.63 प्रतिशत और लड़कों ने 56.1 प्रतिशत स्कोर किया था। Direct Linkकैसे चेक करें रिजल्ट स्टेप-1 - तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए dge.tn.gov.in, tnresults.nic.in पर जाएं. स्टेप-2 - इसके बाद, होमपेज पर जाकर TN 12th HSE+2 Resu...