नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में शो के बारे में बात की। दरअसल, दर्शक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए एपिसोड्स की बजाए, पुराने एपिसोड्स देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में तन्मय से इसके पीछे का कारण पूछा गया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा। तन्मय ने सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं इस बात से पूरी तरह सहमति नहीं हूं। देखिए, अगर मैं किसी शो से जुड़ा हूं, हर किरदार से जुड़ा हूं, हर कहानी और एपिसोड में इमोशनली इन्वॉल्व हूं, तो एक दर्शक के तौर पर मैं इसे आज भी उतने ही प्यार से देखूंगा जितने प्यार से पहले देखता था।" हालांकि, तन्मय ने ये बात भी मानी कि समय के साथ हालात और पीढ़ी दोनों बदल गए हैं। तन्मय बोले, "हां, जरूर, अब जनरेशन बदल गई ...