नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- टीवी का फेमस सिटकाम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी में वैसे तो हर त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन गरबा और डांडिया का जश्न देखने लायक होता है। वहीं, पूरी सोसाइटी में दयाबेन से अच्छा गरबा कोई कर रही नहीं पाता है। हालांकि, जब से दयाबेन को छोड़कर गई है तब से फैंस को गरबे में वो मजा ही नहीं आता है। खैर इसी बीच अब दयाबेन तो नहीं, लेकिन जेठालाल जरूर गरबा का पूरा आनंद ले रहे हैं। जेठालाल यानी दिलीप जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर पूरे जोश और अपने सिग्नेचर स्टेप के साथ गरबा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।गरबा नाइट में छा गए जेठालाल दरअसल, बीती रात मुंबई में एक गरबा नाइट का आयोजन किया था। इस दांडिया इवेंट में ...