नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिशा वकानी का जाना उनके फैंस के लिए बहुत निराशाजनक था। शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा ने जब शो छोड़ा तो उसके बाद से मेकर्स को इस रोल के लिए कोई उपयुक्त कलाकार मिला ही नहीं। बीच में कई बार दयाबेन का रोल करने के लिए अलग-अलग एक्ट्रेस के आने की चर्चा होती रही, लेकिन एपिसोड में कोई नजर नहीं आईं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी को लेकर बात की और बताया कि उनका पहला ऑडिशन कैसा था।दिशा ने पहले ही ऑडिशन में किया इंप्रेस असित मोदी ने स्क्रीन के साथ बातचीत में कहा, "दिशा वकानी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं। जब हम उनको किरदार समझाया कि यह एकदम भोली स्त्री है, भोलापन है, पागलपन नहीं है। जो अपने पति का ध्यान रख...