नई दिल्ली, जुलाई 29 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक इवेंट हुआ तो सबने दिशा वकानी को याद किया। सुंदरलाल का रोल प्ले कर रहे मयूर वकानी इमोशनल हो गए। वहीं जेठालाल दिलीप जोशी ने कहा कि उनको दिशा की बहुत याद आती है। प्रोड्यूसर असित मोदी ने फिर से दयाबेन की कास्टिंग पर अपडेट दिया। बताया कि दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल हो रहा है।दिशा के साथ किया एंजॉय मयूर बोले, 'मैं अपनी बहन के साथ बचपन से परफॉर्म कर रहा हूं तो मैं असित सर का आभारी हूं कि ये जर्नी आगे भी जारी रहने दी। कितने लोगों को अपनी बहन के साथ इतनी लंब जर्नी तय करने का मौका मिल पाता है? आज वह शो का हिस्सा नहीं है लेकिन हम सबने दिशा के साथ काम करके खूब एंजॉय किया। दर्शकों ने हमें खूब प्यार दिया। आज मैं सबका आभारी हूं। मुझे अपनी बहन की याद...