नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया है। मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद बनाने के प्रस्ताव के बाद उनके खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है। टीएमसी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें चेतावनी दे दी गई थी। कबीर ने 6 दिसंबर को मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया था।कौन हैं हुमायूं कबीर हुमायूं कबीर बेलडांगा से विधायक हैं। अपने 26 साल के करियर में वह कई बार दल बदल चुके हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है। उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में कांग्रेस से की थी। कबीर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी का करीबी माना जाता था, लेकिन 20 नवंबर 2012 में उन्होंने अलग होकर टीएमसी के साथ जाने का फैसला किया। कांग्रेस में रहने के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव ...