नई दिल्ली, जुलाई 14 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की निलंबित छात्र नेता ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी डीपफेक सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। उन्होंने साफ किया है तस्वीर उनकी नहीं हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राजन्या हलदर ने कोलकाता पुलिस का रुख किया है। उन्होंने पार्टी सदस्यों के बीच उनकी एआई डीपफेक सेमी न्यूड फोटो सर्कुलेट होने की शिकायत दर्ज कराई है। हलदर को बीते साल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पार्टी में कुछ जूनियर्स ने तस्वीरों से छेड़छाड़ की है और अन्य सदस्यों को शेयर कर दिया है। उनकी फेसबुक पोस्ट...