नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- TMC से निलंबित होने के बाद अब विधायक हुमायूं कबीर सोमवार को नई पार्टी का ऐलान कर चुके हैं। वह JUP यानी जनता उन्नयन पार्टी के जरिए पश्चिम बंगाल चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि सीएम ममता की अगुवाई वाली टीएमसी मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद में खाता भी नहीं खोल सकेगी। सोमवार को उन्होंने कहा, '12 दिसंबर 2012 को मुख्यमंत्री ममता ने मुझे अपने समय के 35 मिनट दिए थे। उस दिन मैंने कुछ भी नहीं मांगा था। साल 2011 में टीएमसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, लेकिन मुर्शिदाबाद में टीएमसी सिर्फ एक सीट जीत सकी। जबकि, कांग्रेस ने 14 सीटें जीती। मैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि आप एक भी सीट जीतकर दिखा दें। हम ममता बनर्जी की पार्टी को मुर्शिदाबाद में शून्य पर ले आएंगे।' उन्ह...