नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Tirhut Election Result Live: तिरहुत प्रक्षेत्र के चार जिलों की 28 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। महुआ सीट से तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस क्षेत्र में 11 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। इतिहास देखें तो तिरहुत में एनडीए का दबदबा रहता था। तिरहुत प्रमंडल की चर्चित सीटों में राघोपुर, महुआ, गायघाट और शिवहर विधानसभा सीटें हैं। राघोपुर से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार हैं। हसनपुर सीट छोड़कर इस बार लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ सीट से उतरे हैं। इस बार वह अपनी बनाई पार्टी से ही चुनाव लड़ रहे हैं। गायघाट सीट पर एलजेपी की सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह मैदान में...