नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Best Time Management Tricks: परीक्षा की तैयारी हो या रोजाना का होमवर्क, हर स्टूडेंट के लिए समय सबसे कीमती चीज है। जो छात्र समय का सही इस्तेमाल करना सीख जाते हैं, वे न केवल पढ़ाई में आगे निकलते हैं बल्कि स्ट्रेस भी कम महसूस करते हैं। यदि आपको भी लगता है कि आपका समय फिसल रहा है तो ये 9 असरदार टाइम मैनेजमेंट ट्रिक्स आपकी मदद कर सकती हैं।सफलता के लिए 9 शानदार टाइम मैनेजमेंट टिप्स'टू-डू लिस्ट' बनाएं - सबसे पहले, आपको जो भी काम करने हैं-चाहे वह होमवर्क हो, ट्यूशन जाना हो, या कोई प्रोजेक्ट-उनकी एक लिस्ट बनाएं। रोजाना सोने से पहले अगले दिन की लिस्ट तैयार करने की आदत डालें।कामों को प्राथमिकता दें- अपनी लिस्ट के कामों को उनके महत्व के हिसाब से करें। सबसे मुश्किल या सबसे जरूरी काम को सबसे पहले निपटाएं। जब आप अपनी सबसे बड़ी चुनौ...