नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दुनिया की मशहूर AI कंपनी OpenAI ने अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है Sora। यह ऐप खास है क्योंकि इसमें आप सिर्फ कैमरे से शूट किए गए वीडियो ही नहीं बल्कि AI की मदद से अपने नए वीडियो बना सकते हैं। Sora को देखकर साफ समझ आता है कि यह TikTok और Instagram Reels जैसी ऐप्स को सीधी चुनौती देने वाला है। इस ऐप में "cameos" नाम का फीचर है, जिसमें आप एक बार अपनी फोटो और आवाज रिकॉर्ड करेंगे और फिर ऐप आपके लिए अलग-अलग AI वीडियो बना देगी। मतलब आप चाहें तो खुद को किसी गाने, किसी खेल या किसी मजेदार सीन में देख सकते हैं वो भी बिना खुद वीडियो रिकॉर्ड किए। अभी यह ऐप सिर्फ अमेरिका और कनाडा में iPhone (iOS) पर invite-only पर ही चल रहा है। आने वाले समय में यह दुनिया के दूसरे देशो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.