नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Thursday Born People: किसी भी शख्स की कुंडली उसके जन्म के समय, नक्षत्र और दिन के आधार पर बनाई जाती है। जैसे जन्म वाली तारीख का बहुत महत्व होता है। ठीक वैसे ही जन्म किस दिन हुआ है, ये भी बहुत मायने रखता है। हफ्ते के सातों दिन किसी ना किसी ग्रह से जरूर प्रभावित हैं। ऐसे में हर एक दिन पर जन्मे हुए लोगों का स्वभाव एकदम अलग होता है। आज बात करेंगे गुरुवार को जन्म लेने वालों की। नीचे विस्तार से जानें कि इनकी लव लाइफ से लेकर सेहत और करियर कैसा होता है?ऐसे होते हैं गुरुवार को जन्मे हुए लोग लवलाइफ: गुरुवार को जन्मे जातकों का रिश्ता काफी स्टेबल रहता है। पार्टनर के साथ इनकी बॉन्डिंग दिन ब दिन बढ़ती ही जाती है। गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों भरोसे के लायक होते हैं। यही वजह है कि ये हर रिश्ते में अपना सौ प्रतिशत जरूर देते हैं। ...