नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की 2023 में आई वेब सीरीज 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन अनाउंस कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिला था और एक्ट्रेस के करियर को लेकर सवाल उठा रहे लोगों को काजोल ने करारा जवाब दिया था। काजोल के इस सीरीज से धांसू कमबैक के बाद दर्शक इस सीरीज के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे। अब काजोल ने खुद एक वीडियो पोस्ट करते हुए 'द ट्रायल सीजन 2' का अनाउंसमेंट कर दिया है, एक्ट्रेस इसमें अपने कमबैक वाली बात पर भी मजे लेती दिख रही हैं।कमबैक की बात पर भड़कीं काजोल काजोल ने जियो हॉटस्टार के साथ एक कोलैब पोस्ट की है, जिसमें वह पूछती हैं- बताओ क्या करना है? इस पर उन्हें एक कार्ड दिया जाता है जिस पर लिखा होता है कि उन्हें कैमरा पर क्या बोलना है। काजोल इस कार्ड को पढ़ती हैं और अपन...