नई दिल्ली, जुलाई 8 -- The Traitors: करण जौहर होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन फिनाले तक पूरव झा के नाम रहा। यूट्यूबर पूरव ने सभी को अपना फैन बना लिया, लेकिन फिर आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि बाजी पूरी तरह पलट गई और जहां पूरव के शो जीतने की संभावना नजर आ रही थी, वो प्राइज मनी उर्फी जावेद ले गईं। अब एक इंटरव्यू में पूरव झा ने उर्फी जावेद को 'चुगलियों वाली आंटी' कहा है। पूरव झा ने कहा कि पता नहीं कैसे उसने सुन लिया, इतने तेज कान हैं उर्फी जावेद के। पूरव ने कहा कि उन्हें अपने हारने का कोई मलाल नहीं है।पूरव को नहीं पता थी कि उर्फी ने सुन ली हैं बातें 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन उर्फी जावेद जीती हैं। जहां सोशल मीडिया पर उनके सपोर्टर्स इस बात से खुश हैं, तो वहीं उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। उर्फी जावेद के बारे में बा...