नई दिल्ली, जून 17 -- बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए इस शो में तमाम सेलेब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं और जीतने वाले को एक करोड़ रुपये तक जीतने का मौका है। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनी हैं। अंशुला कपूर ने एक वीडियो के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है जो इस शो के स्क्रिप्टेड होने का दावा कर रहे हैं। अंशुला ने बताया कि उन्हें कोई स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी।शो स्क्रिप्टेड होने की बात पर क्या बोलीं अंशुला अंशुला ने 'द ट्रेटर्स' के बिहाइंड द सीन्स के बारे में काफी कुछ बताया। बिजनेसमैन और हेल्थ एडवोकेट अंशुला कपूर ने बताया, "द ट्रेटर्स स्क्रिप्टेड है - मुझे पर्सनल मैसेज में यही मैसेज सबसे ज्यादा क्यों आ ...