नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- साउथ सुपरस्टार एक्टर प्रभास पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म द राजा साब के लिए खबरों में बने हुए हैं। आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी एक हवेली पर बेस्ड है। प्रभास का किरदार अपनी पुश्तैनी हवेली में जब प्रवेश करता है तो उसे अपने दादा जी की आत्मा के होने के बारे में पता चलता है।द राजा साब का ट्रेलर साढ़े तीन मिनट से भी ज्यादा लंबे इस ट्रेलर में प्रभास की लव स्टोरी, भूतिया हवेली और भूतों से संघर्ष और संजय दत्त की एंट्री दिखाई गई है। संजय दत्त का लुक प्रभावित करने वाला है। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव होने वाला है। लेकिन संजू बाबा तो अपने हर किरदार में कमाल करते हैं। ये रोल भी याद रहने वाला...