नई दिल्ली, जनवरी 21 -- प्रभास की फिल्म द राजा साब की कमाई में गिरावट आती जा रही है। वहीं मंगलवार को तो फिल्म 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। मंगलवार को मूवी ने सिर्फ 0.84 करोड़ की कमाई की है जो कि काफी कम है। फिल्म ने अब तक यानी 13 दिन में टोटल 141.54 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म ने जो ज्यादा कमाई की है वो भी तेलुगु वर्जन से की है। हिंदी वर्जन से फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। द राजा साब की पूरी स्टार कास्ट द राजा साब को मारुति ने डायरेक्ट किया है और टीजी विश्वा प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वाहब भी हैं।फिल्म की स्टोरी द राजा साब की स्टोरी की बात करें तो यह एक आदमी की स्टोरी है...