नई दिल्ली, जनवरी 27 -- रिएलिटी शो 'द 50' 1 फरवरी से शुरू होगा। ये शो 50 दिन चलेगा। इसमें 50 सेलेब्स हिस्सा लेंगे और हर दिन एक सेलेब एलिमिनेट होगा। आइए शो के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि 'द 50' में हिस्सा लेने वाले 50 सेलेब्स में से सबसे दमदार 8 सेलेब्स कौन हैं। बता दें, इन्हें हम दमदार इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि 'द 50' में हिस्सा लेने से पहले ये सेलेब्स रिएलिटी शोज जीत चुके हैं।नंबर 1 प्रिंस नरूला नंबर 1 पर हैं। प्रिंस ने एक या दो नहीं, चार रिएलिटी शोज जीते हैं। वह 'एमटीवी रोडीज 12', 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 8', 'बिग बॉस 9' और 'नच बलिए 9' के विनर रहे हैं।नंबर 2 दिव्या अग्रवाल और हामिद बरकजी नंबर 2 पर हैं। इन्होंने दो रिएलिटी शोज जीते हैं। दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी 1' व 'ऐस ऑफ स्पेस' और हामिद बरकजी 'एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन' व 'स्प...