नई दिल्ली, फरवरी 12 -- THDC Recruitment 2025 Notification Pdf: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स, माइन सर्वेयर समेत अन्य पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 12 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 144 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है- 1. सिविल इंजीनियर- 30 पद 2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 25 पद 3. मैकेनिकल इंजीनियर- 20 पद 4. जियोलॉजी एंड Goo-टेक्निकल इंजीनियर - 7 पद 5. इंवायरमेंट इंजीनियर- 8 पद 6. माइनिंग इंजीनियर- 7 पद 7. ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव)- 15 पद 8. फाइनें...