नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- महिंद्रा आज भारत की सबसे बड़ी SUV निर्माताओं में से एक बन चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह स्कॉर्पियो ब्रांड (Classic और N), थार और हाल ही में लॉन्च हुई थार रॉक्स की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। महिंद्रा लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट कर रही है और अब स्कॉर्पियो N, थार और थार रॉक्स तीनों के अपडेट पर काम चल रहा है। हाल के महीनों में जहां स्कॉर्पियो N फेसलिफ्ट और 2026 थार फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरें सामने आईं। वहीं, अब थार रॉक्स के अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।मिल सकता है नया पावरट्रेन ऑटोमोबाइल एंथूजियास्ट शुबहम राजोरिया और वसंत द्वारा स्पॉट की गई 2026 महिंद्रा थार रॉक्स की टेस्ट म्यूल तस्वीरें इस ओर इशारा करती हैं कि कंपनी कुछ नया प्लान कर रही है। महिंद्रा का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वह अपने मॉडल्स के लाइफ-सा...