नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- GST 2.0 ने छोटी कारों को सस्ता किया है। इन छोटी कारों की कैटेगरी में सनरूफ वाले मॉडल भी आ गए हैं। कुल मिलाकर अब सनरूफ वाली कारों को खरीदना और भी आसान हो गया है। देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारों की लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई एक्सचर, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, हुंडई i20, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति डिजायर और हुंडई i20 N लाइन शामिल हैं। अब इन सभी सनरूफ वाली कारों की कीमतें 10 लाख रुपए के अंदर आ गई हैं। वहीं, इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.06 लाख रुपए से शुरू हैं। चलिए एक-एक करके इन सभी मॉडल के सभी सनरूफ वैरिएंट के बारे में जानते हैं। 1. Tata Punchटाटा पंच वर्तमान में भारत में सनरूफ देने वाली सबसे अफॉर्डेबल कार है। यह सुविधा इसके एडवेंचर S ट्रिम से ही उपलब्ध होगी। इस ट्रिम लेवल में 1.2-लीटर 3-सिलेंड...