नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' आ चुकी हैं। यही कारण है कि लोग ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि 'थामा' में किन-किन लोगों का कैमियो हुआ है। स्पॉइलर अर्ल्ट फिल्म में सबसे पहले एल्विस करीम प्रभाकर का कैमियो होता है। एल्विस का किरदार सथ्याराज ने निभाया है और इससे पहले 'मुंज्या' (2024) में नजर आए थे। इसके बाद एंट्री होती है जनार्धन यानी जेडी की। जेडी का किरदार अभिषेक बनर्जी ने निभाया है। वह 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'स्त्री 2' में नजर आ चुके हैं। उनके किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं।नोरा फतेही सबसे बड़ा सरप्राइज वरुण धवन का कैमियो है, जो अपने 'भेड़िया' अवतार में न...