नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली है। क्योंकि कुछ महीने पहले रश्मिका मंदाना को चोट लगी थी जिसके बाद 'छावा' और 'थामा', दोनों ही फिल्मों की शूटिंग काफी वक्त तक टालनी पड़ी, लेकिन जब रश्मिका ने इन दोनों ही फिल्मों पर काम शुरू किया तो कमाल कर दिया। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। अब थामा को मिली सक्सेसफुल ओपनिंग के बाद रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के BTS मोमेंट साझा किए हैं जिनमें आप झलकियां देख सकते हैं कि फिल्म की शूटिंग किस तरह हुई।देखिए थामा की BTS तस्वीरें रश्मिका मंदाना ने दिखाया है कि कैसे कुछ सीन्स के लिए उन्हें धूप में छाता लेकर देर तक बैठे रहना पड़ा और कैसे उनकी वैम्पायर जैसी आंखें और दांत लगाए जाते थे। तस्वीरों में एक्ट्रेस को सेट पर बैठकर अपने शॉट का इंतजार...