नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Thamma Box Office Day 13: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना उन स्टार्स में से हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान ने एक बार फिर 'थामा' मूवी में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। इस मूवी में आयुष्मान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ रहे हैं। पहली बार पर्दे पर इनकी जोड़ी नजर आ आई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है। इस मूवी को रिलीज हुए आज पूरे 13 दिन हो गए हैं। ऐसे में 'थामा' के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि 'थामा' के कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट क्या है-वीकेंड की शुरुआत में क्या रहा हाल आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' बॉक...