नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और अब करोड़ क्लब में मजबूत एंट्री दर्ज की थी। दिवाली रिलीज़ का फायदा, कंटेंट और स्टारकास्ट की पहचान ने ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचा। अब फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और यहां इसकी रफ्तार भले ही तेज नहीं है, लेकिन कलेक्शन स्थिर बना हुआ है। दूसरा हफ्ता पूरी तरह ऑडियंस की वर्ड ऑफ माउथ पर चल रहा है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म ने शानदार कमाई की है। थामा ने हर्षवर्धन राणे की फ़िल्म एक दीवाने की दीवानियत को भी पीछे छोड़ दिया।दोनों हफ्तों का कलेक्शन Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'थामा' ने दूसरे शनिवार यानी 12 वें दिन लगभग 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस बिज़नेस बढ़कर कर...