नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी थामा दिवाली पर रिलीज़ हुई थी और तब से लगातार खबरों में बनी हुई है। आयुष्मान पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के साथ क्लैश के बाद भी ये फिल्म अपने लिए ऑडियंस जुटाने में कामयाब हुई है। हालांकि, हर्षवर्धन की फिल्म अब तक थामा को टक्कर दे रही है। कमाई की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार लार लिया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानी आठवें दिन (मंगलवार) को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। आठवें दिन का आंकड़ा यह साबित करता है कि थामा की पकड़ ऑडियंस पर अब भी बरकरार है। लेकिन उन्हें हर्षवर्धन राणे की फिल्म से टक्कर मिल रही है। कम बज...