नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'थामा' की वजह से खबरों में बने हुए हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कमाई के मामले में फ़िल्म ने सिर्फ़ 3 दिन में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म दोनों एक्टर्स के करियर के लिए शानदार साबित हो रही है। थामा की कमाई Sacnilk के मुताबिक आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी थामा ने अपने टीसते दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए के साथ शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन 18.6 करोड़ रुपए कमाए। तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 55.10 करोड़ तक पहुंच गई है।फिल्मों को छोड़ा पीछे खास बात य...