किशनगंज, नवम्बर 14 -- Thakurganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में किशनगंज जिले की ठाकुरगंज सीट पर बीजेपी के गोपाल कुमार अग्रवाल ने जीत अपने नाम कर ली है। उन्होंने आरजेडी के मौजूदा विधायक सऊद आलम को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। यहां से एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन और जन सुराज पार्टी के इकरामुल हक भी दावेदार थे।शाम 5.08 बजे: बीजेपी के गोपाल अग्रवाल ने जेडीयू के सऊद आलम को हराया ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल ने आरजेडी के सऊद आलम को 8822 वोटों से हरा दिया है। अग्रवाल को कुल 85243 वोट मिले, जबकि आलम को 76421 वोट मिले।Thakurganj Assembly Seat Result LIVE 2025 कौन जीता कौन हारा? ठाकुरगंज सीट का मुकाबला इसलिए भी रोचक है क्योंकि यह मुस्लिम बहुल सीमांचल ...