संवाददाता, सितम्बर 9 -- यूपी के महोबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर ने शिक्षकों के व्हाट्सऐप ग्रुप में गुड मार्निंग का मैसेज भेजने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। वह कबरई विकास खंड के प्रेमनगर के कंपोजिट माध्यमिक विद्यालय में तैनात था। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि टीईटी पास करने की अनिवार्यता वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से वह अवसाद में थे। ये मामला चरखारी बाईपास के गांधी नगर टीचर कालोनी का है। 48 वर्षीय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साहू सोमवार सुबह छत पर योग करने की बात कहकर गए थे। परिजनों के मुताबिक काफी देर तक नीचे नहीं आए तो वह लोग छत पर पहुंचे। ऊपर बने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटक रहे थे। आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिला अस्पताल...