नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Test Twenty format explained: अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन फॉर्मेट हैं, जिनमें टेस्ट, वनडे और टी20 है। दो और फॉर्मेट क्रिकेट में देखने को मिलते हैं, जिनमें एक द हंड्रेड लीग है, जो 100-100 गेंदों वाला टूर्नामेंट है। इसे टी20 फॉर्मेट का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा एक और फॉर्मेट टी10 है। इस बीच एक नया फॉर्मेट शुरू हो जा रहा है, जिसे क्रिकेट का फोर्थ फॉर्मेट कहा जा रहा है। इसका अनावरण हो चुका है, जिसे नाम दिया गया है टेस्ट ट्वेंटी। इसमें टेस्ट के साथ-साथ टी20 क्रिकेट का तड़का देखने को मिलेगा। दरअसल, क्रिकेट में एक नया फॉर्मेट इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका नाम टेस्ट ट्वेंटी है। नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इसमें टेस्ट के साथ-साथ टी20 का भी मजा मिलेगा। हालांकि, सिर्फ ये अंडर 19 टूर्नामेंट होगा, जो अगले साल जनवरी ...