नई दिल्ली, मार्च 30 -- चीन की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता BYD ने हाल ही में 1,360 kW क्षमता वाले हाई-पावर EV चार्जर्स लॉन्च करने की घोषणा की है। ये 'मेगावॉट फ्लैश चार्जर' रेगुलर चार्जिंग सिस्टम की तुलना में चार गुना तेजी से बैटरी चार्ज करने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि ये केवल 5 मिनट में 400 किमी. तक की रेंज दे सकते हैं, जिससे EV को चार्ज करना पेट्रोल भरवाने जितना आसान हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि चीन में 4,000 से अधिक ऐसे चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएं, जिससे इलेक्ट्रिक कार मालिकों को बेहतरीन चार्जिंग सुविधा मिल सके। यह भी पढ़ें- दावा- 1 लीटर पेट्रोल में 25.71Km दौड़ेगी डिजायर, लेकिन इतना निकला रियल माइलेजभारत को अभी लंबा सफर तय करना बाकी जहां चीन में BYD जैसी कंपनियां EV चार्जिंग को सुपरफास्ट बनाने में लगी हुई हैं, वहीं भारत में अभी ...